30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में BJP ने किया MLC उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, यहां देखें लिस्ट

MLC candidates in Karnataka : भाजपा ने कर्नाटक में तीन जून को होने वाले छह विधान परिषद सीटों में से पांच के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

BJP announces names of MLC candidates : कर्नाटक में तीन जून को होने वाले विधान परिषद सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह में से पांच के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने जारी एक बयान में अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) को एक सीट आवंटित करने की भी घोषणा की थी। आसन्न रिक्तियां 21 जून को मौजूदा सदस्यों की सेवानिवृत्ति से उत्पन्न होंगी।

जानिए किस किस को मिला मौका

भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए कर्नाटक पूर्वोत्तर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अमरनाथ पाटिल, कर्नाटक दक्षिण- पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डॉ. धनंजय सरजी, बेंगलुरु स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए ए देवेगौड़ा, दक्षिण- पूर्व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वाईए नारायणस्वामी और दक्षिण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईसी निंगराजू को उम्मीदवार बनाया है।

16 मई तक कर सकते है नामांकन दाखिल

पार्टी ने दक्षिण- पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अपनी सहयोगी पार्टी जदएस के लिए छोड़ दी है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पहले ही चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 16 मई और नाम वापसी की समय सीमा 20 मई निर्धारित की है। मतदान 03 जून को निर्धारित है, जबकि मतगणना 06 जून को होगी।

यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने! जल, थल, नभ से मिलकर दुश्मन को घेरने की तैयारियां तेज

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गर्म: भाजपा भड़की, कहा- पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर नहीं दिखेगा …

यह भी पढ़ें- Ground Report : कभी रसगुल्ले ने बदल दी थी सरकार, आज भी बंगाल में चुनावों में हावी ‘रसगुल्ला’