12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर BJP का ममता बनर्जी पर पलटवार, बताया ‘हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है।"

3 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 18, 2025

Suvendu Adhikari And Mamata Banerjee

Suvendu Adhikari And Mamata Banergee

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रदर्शन किया। महाकुंभ मेले के बारे में उनकी “मृत्युकुंभ” टिप्पणी को लेकर ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री करार दिया। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। TMC सुप्रीमो ने दावा किया कि जहां VIP लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं गरीबों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने इस आयोजन को मृत्यु कुंभ बताया। बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने ममता बनर्जी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस आयोजन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। अमीरों और VIP के लिए ₹ 1 लाख तक के कैंप पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है... 'मेले' में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?"

ममता बनर्जी एक हिंदू परिवार में पैदा हुई थीं लेकिन…

महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, " ममता बनर्जी एक हिंदू परिवार में पैदा हुई थीं, लेकिन हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका फैशन बन गया है। अगर कोई 'वंदे मातरम' या 'भारत माता की जय' कहता है तो वह नाराज हो जाती हैं... जिन्हें भगवान राम के नाम से नफरत है, वे महाकुंभ का महत्व क्या समझेंगे... महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। और क्या है दुख की बात है कि जो लोग हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, वे मुस्लिम या किसी अन्य धर्म के नहीं हैं, वे स्वयं हिंदू हैं..."

महाकुंभ पर CM ममता की टिप्पणी निंदनीय- महंत राजू दास

महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, "महाकुंभ पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने इसे 'मृत्यु कुंभ' कहा है, इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या हो रही है, लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, डॉक्टर लंबे समय से हड़ताल पर हैं। आप लोगों की आस्था पर टिप्पणी करेंगे, लेकिन इन मुद्दों पर नहीं। जिस देश की आबादी 140 करोड़ है, 50 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं और आप इसे 'मृत्यु कुंभ' कह रहे हैं। आपको ऐसा कहने का अधिकार किसने दिया…यह बहुत दुखद है, और आपको माफी मांगनी चाहिए।"

PM मोदी के समक्ष उठाएंगी मुद्दा

बंगाल CM के भाषण के बाद भाजपा विधायकों ने भगवा पगड़ी पहनकर ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा विधायकों ने बनर्जी को हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि महाकुंभ का कथित अपमान भारत के लोगों की ओर से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से उनके संबंध के आरोपों को साबित करने की चुनौती दी और कहा कि अगर पार्टी इन दावों को साबित कर सके तो वह इस्तीफा दे देंगी। TMC चीफ ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगी कि उनके विधायकों ने उन पर "बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के साथ मिलीभगत" का आरोप लगाया है।

फिरहाद हकीम से प्रभावित हैं ममता- अमित मालवीय

भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहकर हिंदू धर्म के प्रति तिरस्कार दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वह दावत-ए-इस्लाम के जाने-माने समर्थक फिरहाद हकीम से प्रभावित हैं। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "दावत-ए-इस्लाम के जाने-माने समर्थक फिरहाद हकीम के प्रभाव में ममता बनर्जी ने एक बार फिर भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के प्रति अपनी गहरी अवमानना ​​का परिचय दिया है। पवित्र महाकुंभ को मृत्यु कुंभ (मृत्यु कुंभ) कहकर उन्होंने हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थस्थलों में से एक पर जानबूझकर हमला किया है, जिसमें सदियों से लाखों लोग आते है। ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं, लेकिन जब हिंदू त्योहारों और परंपराओं की बात आती है, तो उनका रवैया तिरस्कार और शत्रुता में बदल जाता है।