23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonali Phogat Passed Away: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का विवादों से रहा है पुराना नाता, पति की भी हुई थी रहस्यमयी मौत

Sonali Phogat Passed Away: भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का 42 वर्ष की उम्र में गोवा में निधन हो गया है। इस छोटी उम्र में भी सोनाली ने मॉडलिंग, एक्टिंग, एंकरिंग व राजनीति से बड़ा नाम कमाया। इसके साथ-साथ वो कई विवादों में भी घिरीं। यहां जानिए उनसे जुड़े कुछ प्रमुख विवाद।

2 min read
Google source verification
204.jpg

BJP Leader Sonali Phogat Controversy Husband also died in suspicious circumstances

Sonali Phogat Passed Away: भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया है। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ मॉडलिंग, एक्टिंग व एंकरिंग के क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सोनाली फोगाट के चाहने वाले यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि मात्र 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट का निधन हुआ। मालूम हो कि राजनीति से पहले सोनाली फोगाट एक्टिंग, एकरिंग और मॉडलिंग के पेशे में अपना नाम बना चुकी थीं।

सोनाली फोगाट को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर से चुनाव में उतारा था। सोनाली फोगाट ने यह चुनाव कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान अपनी धुंआधार प्रचार नीति से वो सुर्खियों में रही।

सोनाली फोगाट के निधन से उनके पुराने किस्से आज सहसा सभी की यादों में ताजा हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सोनाली फोगाट से जुड़े यादें शेयर कर रहे हैं। सोनाली फोगाट का विवादों से पुराना नाता रहा है। यहां जानिए सोनाली फोगाट से जुड़े कुछ बड़े विवाद।


सोनाली फोगाट पहली बार तब चर्चा में आई जब उन्होंने एक अधिकारी को थप्पड़ मारा था। बताया जाता है कि सोनाली फोगाट ने मॉर्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ मार दी थी। जून 2020 में सोनाली फोगाट ने हरियाणा किसान अनाज मंडी कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी को पहले थप्पड मारे फिर चप्पलों से पीट दिया था। सोनाली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी।


एक बार फेसबुक लाइव में सोनाली फोगाट में अनुसूचित जाति से संबंधित प्रतिबंधित शब्द का इस्तेमाल किया था। अगस्त 2021 में सोनाली फोगाट ने फेसबुक लाइव पर अनुसूचित जाति से संबंधित प्रतिबंधित शब्द का इस्तेमाल किया था। एक्टिविस्ट रजत कलसन ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था। कलसन ने सोनाली फोगाट से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः सोनाली फोगाट अपने पीछे छोड़ गईं इतने करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन होगा वारिस?


सोनाली फोगाट की उनकी बड़ी बहन के देवर संजय फोगाट से शादी हुई थी। पिछले साल सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी और धमकी दी गई।

यह भी पढ़ेंः टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन


हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मंच पर कुलपति की सीट के बगल में लगी निदेशक की चेयर पर बैठ गई थी। बाद में आयोजकों ने उन्हें मंच से उतरकर नीचे बैठने को कहा था। जिससे नाराज होकर सोनाली फोगाट राज्यपाल को राम-राम बोलकर चली गई थी। बता दें कि इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आए हुए थे।


टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं। मालूम हो कि सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव की रहने वाली थी। उनकी शादी हरिता के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी। जिनकी साल 2016 में संजय फोगाट की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति की मौत के समय सोनाली मुंबई में थी। सोनाली के पति की मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ेंः मॉडलिंग के दिनों में बेहद ग्लैमरस थीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट