6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर हेमा मालिनी बोली, इतने सवाल करेंगे तो…

विपक्षी खेमे के 100 से ज्यादा सांसदों के निलंबन पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं और अजीब व्यवहार करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hema_malini555_1.jpg

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के मिलाकर कुल 141 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। मंगलवार से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी का इस पर बयान आया है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 141 सांसदों के निलंबन पर कहा कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब व्यवहार किया, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्‍होंने इस फैसले को सही ठहराया है।


'वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं'

तेलंगाना कांग्रेस नेता सैम राम मोहन रेड्डी ने मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन की वजह बता दी। इस वीडियो की वजह से पार्टी मुश्किलों में फंस सकती है। वीडियो में हेमा मालिनी कह रही है कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब हरकत की, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

'सांसदों को निलंबित करने का फैसला सही'

अभिनेत्री से नेता बनी मालिनी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य संसद को बाधित करना और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। बीजेपी सांसद ने कहा कि निलंबन का मतलब है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। संसद के नियमों के अनुसार काम किया जाना चाहिए। वे ऐसा नहीं करते हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह सही है।

यह भी पढ़ें- जापान ने कोलकाता पर गिराए थे बम, जानें क्या है इस पुल का इतिहास और खासियत

यह भी पढ़ें- Video: राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार