
Delhi BJP Protest: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Election) होंगे। इससे पहले एक बार फिर ‘शीशमहल’ को लेकर मुद्दा गरमा गया है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से बंगले के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा कि उनके पास इतना धन कैसे आया। सीएम आवास कैसे बनाया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद, एमसीडी के नेता और पार्षद सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हैं। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस प्रदर्शन में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां 'शीश महल' मुद्दे पर विरोध जताने आए हैं। जब मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था, तो मैंने साफ-साफ लिखा था कि शीश महल को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया है, वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। यह उनके मूल सिद्धांतों से समझौता करने का उदाहरण है। उन्होने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। लोग परेशान हैं क्योंकि दिल्ली में काम नहीं हुआ - सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को जिताएगी।
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बाद बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनेगी। इस काम में मैं बीजेपी का कंधा से कंधा मिलाकर साथ दूंगा। 24 घंटे 365 दिनों तक बीजेपी के लिए काम करूंगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति राजनीति में है और उसको लेकर विवाद पैदा हुआ तो यह बहुत बड़ी बात है। सीएम आवास के बारे में जो पता चल रहा है वह चौंकाने वाली बात है।
Updated on:
21 Nov 2024 06:42 pm
Published on:
21 Nov 2024 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
