24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ मेयर पद पर भाजपा का कब्जा, अनूप गुप्ता होंगे नये मेयर

BJP wins Chandigarh Mayor poll: बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीत लिया है। बीजेपी को कुल 15 वोट मिले जबकि AAP को 14 वोट मिले। भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP wins Chandigarh Mayor poll

BJP wins Chandigarh Mayor poll

BJP wins Chandigarh Mayor poll: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के बहुमत वाले नगर निगम में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। इस चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत दर्ज की। मेयर पद के लिए हुए इस चुनाव में बीजेपी और आप के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत से पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है।


चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने आप समर्थित उम्मीदवार को एक वोट से हरा दिया। बीजेपी को कुल 15 वोट मिले। वहीं, AAP को 14 वोट मिले। भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे। भाजपा के अनूप गुप्ता मंगलवार को यहां हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को हराकर चंडीगढ़ के नए मेयर चुने गए।


चंडीगढ़ को आज अपना नया मेयर मिल गया है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पार्षद मतदान में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर चुनाव की सीधी जंग हुई। चुनाव के मद्देनजर नगर निगम भवन और उसके 50 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है।