
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में लिया (Photo-ANI)
Law College Student Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। घटना के विरोध में शनिवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है। ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं (भाजपा के) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और मोनोजित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ़्तारी है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने मुताबिक यह घटना बुधवार शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच हुई है, जब छात्रा आगामी परीक्षा के लिए कुछ फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी। छात्रा को आरोपी ने कुछ चर्चा के लिए रुकने के लिए कहा, उसने अपनी शिकायत में कहा। मोनोजित मिश्रा ने छात्रा से शादी के लिए कहा, लेकिन छात्रा ने उसे ठुकरा दिया। इसके बाद युवती से बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि पूरा देश इस घटना से दुखी है। महिलाओं के साथ अपराध ऐसे राज्य में हो रहा है जहां कि मुख्यमंत्री भी महिला है। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को माफी मांगते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इस घटना का मुख्य आरोपी टीएमसी के छात्र संघ का नेता भी रह चुका है।
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी। इस कमेटी में दो सिटिंग सांसद बिपलब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा के अलावा 2 पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह और मिनाक्षी लेखी शामिल होंगे।
Updated on:
28 Jun 2025 05:53 pm
Published on:
28 Jun 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
