
जम्मू कश्मीर में लापता हुए तीन के शव मिले
Jammu Kashmir:जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में एक जलाशय में एक किशोर सहित तीन लोगों के शव मिले है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय एक बच्चे सहित तीन नागरिक दो दिन पहले आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र से लापता हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीनों की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक, योगेश सिंह, दर्शन सिंह और नाबालिग लड़का वरुण सिंह बुधवार शाम को जिले के बिलावर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद से ये तीनों लापता हो गए।
पिछले दो दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल तलाशी अभियान रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद लोहाई मल्हार क्षेत्र के निकट एक जलाशय में तीन लोगों के शव बरामद किए गए।
बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी है। बीते दो सालों में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है। बीते माह भी इसी इलाके में दो नागरिक मृत पाए गए थे। संभावना जताया जा रहा है कि इन तीनों की हत्या में भी आतंकवादियों का हाथ है।
Published on:
08 Mar 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
