
Bomb Threat (Image Source: Patrika)
Delhi Bomb Alert: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कॉलेज और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह एक स्कूल और एक कॉलेज को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। यह धमकी भरा ईमेल द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को मिला। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया और सभी छात्रों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए है और जांच में जुट गए है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट स्टीफंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की सूचना मिली। ईमेल में कहा गया था कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम रखा गया है। मौरिस नगर पुलिस स्टेशन, उत्तरी ज़िला सीसीपीएस (साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन), बीडीटी (बम डिटेक्शन टीम) और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं। कॉलेज की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। किसी अन्य कॉलेज ने अब तक हमें ऐसी कोई सूचना नहीं दी है।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे पुलिस को प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के साथ-साथ चाणक्यपुरी स्थित एक अन्य स्कूल से बम की धमकी के बारे में कॉल आए। स्कूलों को यह धमकी मेल के ज़रिए भेजी गई थी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। घटना के बाद बीएसई के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए ईमेल में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में दावा किया गया कि बीएसई टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स आईईडी बम प्लांट किए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे फटेंगे। सूचना के बाद बम स्क्वॉड की टीम और लोकल पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इमारत को खाली कराया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।
Updated on:
15 Jul 2025 11:26 am
Published on:
15 Jul 2025 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
