15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar STET Result 2023: आज जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Bihar Stet Result 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से बिहार स्टेट का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा। एसटीईटी के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा

2 min read
Google source verification
Bihar Stet Result 2023

Bihar Stet Result 2023

BSEB STET Result 2023 : बिहार स्टेट टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से बिहार स्टेट का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को जारी करेंगे। इस परीक्षा में चार लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के नतीजे आज घोषित करने जा रही है। बिहार बोर्ड ने सोमवार को इसके बारे में आधिकारिक सूचना जारी कर बताया था।


आधिकारिक वेबसाइट पर देेंखे रिजल्ट

परिणाम चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा। बिहार स्टेट का रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा। इस वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होते ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें करीब चार लाख 28 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

Bihar STET Result ऐसे करें चेक

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबइसाइट bsebstet.com पर जाए।
- वेबसाइट के होमपेज पर Important Link के लिंक पर जाएं।
- इसके बाद STET 2023 परीक्षा का परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Check Result के लिंक पर जाए।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- उम्मीदवार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करें।
- लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना बीएसईबी एसटीईटी 2023 रिजल्ट व स्कोर कार्ड दिए गए लिंक देख सकेंगे।
- स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी कैंडिडेट्स को सेव कर लें।

यह भी पढ़ें- Weather Update: बिहार-यूपी सहित इन राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

4 से 15 सितंबर तक आयोजित हुई थी परीक्षा

बिहार स्टेट टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अगस्त, 2023 को शुरू हुई। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 23 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया। इस परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक किया है। आज इसका परिणाम जारी होने वाला है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में दिलदहला देने वाली घटना, जालंधर में संदूक में मिले तीन बेटियों के शव