9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BSF जवान ने की सहकर्मी की हत्या, 13 राउंड फायरिंग कर किया छलनी

BSF Jawan killed Colleague: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में BSF के जवान ने अपने ही सहकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी ने 13 राउंड गोलियां जिनमे से पांच गोलियां लगी।

BSF जवान ने की सहकर्मी की हत्या (ANI)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार (14 जून, 2025) देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने अपने ही सहकर्मी की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मृतक जवान की पहचान रतन लाल सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी जवान एस.के. मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जवान BSF की 119 बटालियन में तैनात थे।

क्या हुआ घटनास्थल पर?

पुलिस और BSF सूत्रों के अनुसार, यह घटना मुर्शिदाबाद के समशेरगंज इलाके में हुई। दोनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे, जब किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एस.के. मिश्रा ने अपनी सर्विस राइफल से रतन लाल सिंह पर ताबड़तोड़ 13 राउंड गोलियां चला दीं। इनमें से पांच गोलियां रतन लाल के सीने में लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

तत्काल कार्रवाई और जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही BSF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया और उसकी राइफल को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों जवानों के बीच निजी विवाद था, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और BSF ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में गोलियां चलने से रात में दहशत फैल गई। BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।

सख्त कार्रवाई की मांग

रतन लाल सिंह के परिजनों और सहकर्मियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रतन लाल के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - ईरान ने इज़रायल पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, 10 लोगों की मौत और 200 से ज़्यादा घायल