
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी (Photo - Washington Post)
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध गंभीर होता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। युद्ध की शुरुआत शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायल ने की थी, जब इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी थी। इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स ने मार गिराया। इज़रायल ने शुक्रवार की रात को एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की, जिसका जवाब ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से दिया। दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, डिफेंस मिनिस्ट्री को मुख्य रूप से निशाना बना रहा है, तो ईरान, इज़रायल के नागरिक क्षेत्रों पर हमले कर रहा है।
ईरान, बैलिस्टिक मिसाइलों से तेल अवीव (Tel Aviv) और बैट याम (Bat Yam) शहरों को निशाना बना रहा है। रविवार को तड़के सुबह ईरान की दागी एक बैलिस्टिक बैट याम की एक आवासीय बिल्डिंग पर जा गिरी। इससे बिल्डिंग तबाह हो गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
इस मिसाइल अटैक में 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मिसाइल अटैक के बाद करीब 35 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव टीम ध्वस्त हुई बिल्डिंग के मलबे के नीचे लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत का गलत नक्शा दिखाने पर इज़रायली सेना का हुआ विरोध, मांगनी पड़ी माफी
Updated on:
15 Jun 2025 11:34 am
Published on:
15 Jun 2025 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
