7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Iran War: ईरान के मिसाइल अटैक से इज़रायल में हड़कंप, 10 लोगों की मौत और 200 से ज़्यादा घायल

इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध गंभीर होता जा रहा है। इज़रायल के हमलों का जवाब देने के लिए ईरान भी ताबड़तोड़ मिसाइलें छोड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 15, 2025

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी (Photo - Washington Post)

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध गंभीर होता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। युद्ध की शुरुआत शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायल ने की थी, जब इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी थी। इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स ने मार गिराया। इज़रायल ने शुक्रवार की रात को एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की, जिसका जवाब ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से दिया। दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, डिफेंस मिनिस्ट्री को मुख्य रूप से निशाना बना रहा है, तो ईरान, इज़रायल के नागरिक क्षेत्रों पर हमले कर रहा है।

इज़रायल में 10 लोगों की मौत

ईरान, बैलिस्टिक मिसाइलों से तेल अवीव (Tel Aviv) और बैट याम (Bat Yam) शहरों को निशाना बना रहा है। रविवार को तड़के सुबह ईरान की दागी एक बैलिस्टिक बैट याम की एक आवासीय बिल्डिंग पर जा गिरी। इससे बिल्डिंग तबाह हो गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, नाइजीरिया में 100 लोगों की मौत

200 से ज़्यादा लोग घायल

इस मिसाइल अटैक में 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

लापता लोगों की हो रही है तलाश

मिसाइल अटैक के बाद करीब 35 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव टीम ध्वस्त हुई बिल्डिंग के मलबे के नीचे लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत का गलत नक्शा दिखाने पर इज़रायली सेना का हुआ विरोध, मांगनी पड़ी माफी