Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 संसद में पेश कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
नई दिल्लीUpdated: February 01, 2023 02:41:02 pm
Budget 2023 by FM Nirmala Sitharaman.
पीएम मोदी ने बजट पर कहा, गांव, गरीब, किसान सभी वर्गों का सपना पूरा होगा। विकसिति भारत के विराट संकल्प को पूरा करेगा। महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना शुरू की गई है। सरकार ने जनहित में कई कदम उठाए हैं। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। उन्होंने कहा कि मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।
वित्तमंत्री सीतारमण ने चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, रसोई गैस की चिमनी, सोना-चांदी से बने गहने, सिगरेट और प्लेटिनम महंगा कर दिया है।
वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट में ऐलान करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसके अलावा देसी मोबाइल सस्ते होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी है। नई कर व्यवस्था के तहत अब टैक्स स्लैब्स निम्न प्रकार हैं।
0 से 3 लाख रुपये- 0
3 से 6 लाख रुपये – 5%
6 से 9 लाख रुपये – 10%
9 से 12 लाख रुपये – 15%
12 से 15 लाख रुपये – 20%
15 लाख से ऊपर – 30%
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 5वें बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी है। उन्होंने टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक यह सीमा 5 लाख रुपए थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी है। इसके अलावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% करने का प्रस्ताव रखा है। परिणामस्वरूप, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव हुए हैं। वहीं, सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में पर्यटक को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी। इसके लिए 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे।
वित्तमंत्री सीतारमण ने अपने बजट में अनुसचित जनजातियों के लिए 15000 करोड़ रुपए का ऐलान किया है। वहीं, पीएम आवास योजना के लिए 66% आवंटन बढ़ेगा। पीएम आवास योजन के लिए 79 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा। कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ आवंटित किया जाएगा। रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ मिलेगा और 75000 नई भर्तियां। 10 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश होगा।
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा। आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा। इसके अलावा स्टार्टअप के लिए रिस्क कम करने की कोशिश की जा रही है। ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा के लिए 75000 करोड़ का निवेश होगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हैलीपोर्ट, वाटर एरोड्रॉम्स और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाए जाएंगे।
50-year interest free loan to State governments extended for one more year: FM Sitharaman https://t.co/DUMtCAeWbe
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि देश में परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए 100 ऐसे क्रिटिकल इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान की गई है, जिनको विकसित किया जाएगा। इनमें कुल 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस निवेश में 15 हजार करोड़ रुपये निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने रेलवे को 2.4 लाख करोड़ का कैपिटल आउटले देने का ऐलान किया। उन्होंने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे अधिक आउटले है। वर्ष 2013-14 के मुकाबले यह 9 गुना है। उनकी इस घोषण के बाद सदन में खास तौर पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपानी शुरू कर दीं।
वित्त मंत्री ने अपने पांचवें बजटमें बड़े ऐलान करते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।
— पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
— कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी।
— 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
वित्तमंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करनी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापन की जाएगी।
— बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़।
— डिजिटल तकनीक से खेती को बढ़ावा।
— कमजोर किसानों के लिए सहकारिता मॉडल।
— ग्रीन ग्रोथ सरकार की बड़ी प्राथमिकता।
— 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापन की जाएगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना में 2 लाख करोड़ खर्च हुआ है। 2014 से लगातार किए जा रहे कामों के हम विश्व के 10वें से 5वें बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं।
The Indian economy has become more formalised as witnessed by a significant enhancement in digital payments: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/hYIGVg4hi5
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्तमंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। सरकार का खास जोर है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें। भारत की ओर से G20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है और ये भारत की ताकत को दिखाता है।
वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है और चैलेंजिंग समय में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है। हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है। खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया दावा, भारतीय अर्थव्यवस्था सही पटरी पर है। यह उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है। विश्व अर्थव्यवस्था में हमारी भूमिका और बढ़ रही है। G20 की अध्यक्षता इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि Covid 19 से निपटने के लिए उठाए गए सरकार के उपाय आगे भी जारी रहेंगे। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार ने उठाया।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया