Parliament Budget session: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, दो चरणों में 8 अप्रैल तक चलेगा
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2022 07:41:58 am
Parliament Budget session संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। वहीं 1 फरवरी को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी।
संसद के बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 31 जनवरी से बजट सत्र का आगाज होने जा रहा है। यही नहीं इस बार बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 14 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के पहले चरण में 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी। कोरोना काल में सरकार का दूसरा बजट होगा। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट पेश किया जाएगा।