कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2022 02:07:36 pm
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार की चपेट में तमाम बड़ी हस्तियां भी आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोविड की ये तीसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर कोई कोरोना के घातक वायरस की गिरफ्तर में आ रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कांग्रेस नेता के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले खड़गे के सचिव समेत कार्यालय के पांच कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला था। फिलहाल इनकी सेहत में सुधार हो रहे हा।