PM Modi Meeting: कोरोना के हालात पर पीएम मोदी आज शाम मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2022 12:42:45 pm
देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक बार फिर बीते वर्ष में मई जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में मौजूदा हालातों पर मंथन के साथ कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
कोरोना वायरस का के बढ़ते खतरे ने केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में लगातार कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से देखनो को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देश भर में कुल 2,47,417 नए केस मिले हैं और इसके साथ ही एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। सिर्फ 6 दिन में देश में 150 फीसदी कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है। यही वजह है कि केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी, साथ ही कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।