
Assembly Bypolls Result 2023 Live: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज शुक्रवार को घोषित हो गए है। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर टिकी थीं, जहां समाजवादी पार्टी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह को करीब 43000 से अधिक वोटों से मात देते हुए बंपर जीत हासिल कर ली है। त्रिपुरा की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है, जबकि केरल की एक सीट कांग्रेस ने अपने नाम कर ली है। इस चुनाव के परिणामों को साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारत की परीक्षा को तौर पर देखा जा रहा है।
यूपी : घोसी में सपा के सुधाकर सिंह 43 हजार वोटों से जीते
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर टिकी थीं, जहां समाजवादी पार्टी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह को करीब 43000 से अधिक वोटों से मात देते हुए बंपर जीत हासिल कर ली है। घोसी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हो गई थी। यहां पर बीजेपी ने दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है।
उत्तराखंड : बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अप्रैल में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव जीत लिया है। बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत को हरा दिया है।
केरल : पुथुपल्ली में कांग्रेस को मिली जीत
18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए।कांग्रेस ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।
त्रिपुरा : बोक्सानगर और धानपुर सीटों पर बीजेपी ने फहराया परचम
त्रिपुरा की बोक्सानगर विधानसभा सीट पर माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद उपचुनाव कराए गए। वहीं वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव जरूरी था। बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की। बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई (एम) के मिजन हुसैन को 3909 वोट मिले हैं। बीजेपी ने इस सीट पर 30327 मतों के अंतर से जीस हासिल की है।
झारखंड : डुमरी में एनडीए उम्मीदवार की हार
डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है। जेएमएण उम्मीदवार बेबी देवी ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को हरा दिया है। अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।
पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी में टीएमसी की जीत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी को जीत मिली है। टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र ने बीजेपी की तापसी रॉय को हराया है। जीत के बाद टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि धूपगुड़ी उपचुनाव परिणाम से पता चलता है कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर इस साल की शुरुआत में बीजेपी विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया।
मतगणना स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात
घोसी विधानसभा उपचुनाव मतगणना स्थल पर एक अपर पुलिस अधीक्षक, तीन सीओ, 20 निरीक्षक, 376 मुख्य आरक्षी, 106 महिला आरक्षी, तीन-तीन कंपनी सीपीएफ/पीएससी, अर्धसैनिक बल व जिला पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया। गिरिडीह के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतदान के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना मतगणना 130 मतदान कर्मियों के साथ 14 टेबलों पर की गई।
यह भी पढ़ें- Assembly Bypoll Result: उपचुनाव के नतीजों में कौन मारेगा बाजी INDIA या NDA, जानिए कहां किसकी इज्जत दांव पर
गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली चुनावी परीक्षा
इन उपचुनावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है। त्रिपुरा की दो सीटों बॉक्सानगर और धनपुर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी सीट, उत्तराखंड के बागेश्वर और उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें- Weather Update: बिहार-यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम का हाल
Updated on:
08 Sept 2023 05:39 pm
Published on:
08 Sept 2023 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
