15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAG Report: कारनामे उजागर होने से घबराई हुई है ‘AAP’, सोमवार को सदन में कैग रिपोर्ट पर होगी चर्चा

CAG Report: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में हेल्थ से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा होगी।

2 min read
Google source verification

दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा

CAG Report: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को हेल्थ से संंबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी और राजधानी से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा की जाएगी। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को यह जानकारी दी है। दिल्ली के करावल नगर से BJP विधायक कपिल मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कारनामे उजागर हो रहे हैं, इसलिए आप सदन में हंगामा कर रही है। सरकार में रहते हुए आप ने जमकर घोटाले किए, जिस पर अब खुलासे हो रहे हैं, इससे वे घबरा गए है।

हेल्थ सेक्टर में की गई बहुत ज्यादा गड़बड़ियां

आप पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी भी रिपोर्ट पर हंगामा करना, उनकी आदत हो गई है। सोमवार सदन में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। आप सरकार ने हेल्थ सेक्टर में भी बहुत ज्यादा गड़बड़ियां की गई हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी में अस्पतालों की हालत खराब है, जिस पर सदन में चर्चा की जाएगी। बीजेपी नेता ने कहा कि जैसा उन्होंने (विपक्ष) सरकार में रहते हुए नौटंकी की है, अब फिर से वही नौटंकी विपक्ष में रहकर कर रहे हैं।

सदन में 10 साल तक दिल्ली के मुद्दों पर नहीं हुई चर्चा

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सदन में 10 साल तक दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। पूर्व सीएम आतिशी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे या उनके विधायक यह चाह रहे हैं कि बीते 10 साल की तरह ही सदन में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। लेकिन उनका यह सपना इस बार पूरा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि आतिशी और उनके विधायकों ने जनता की भलाई के लिए एक काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें- CAG Report: ढाई गुना कमीशन से लेेकर लाइसेंस देने में अनियमितता तक, 15 प्वाइंट में जानिए कहां-कहां फंस रही AAP

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पार्टी द्वारा किए गए वादों का जिक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने पर काम किया जा रहा है।

आप सरकार ने 10 साल तक छुपाया भ्रष्टाचार : गजेंद्र यादव

दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने भी रविवार को आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। गजेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व का घाटा हुआ। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने 10 साल तक घोटाले को छुपाया और सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश होने से रोका।