हरे और सफेद रंगों में रंगे जाएगे झारखंड के स्कूल, बीजेपी का आरोप - यह 'राजनीतिक संदेश' देने की कोशिश
CBI अधिकारी ने कहा, "इन फोन कॉल का संबंध प्राथमिक स्कूल में उनकी बेटी की सहायक शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति से हो सकता है. कल की तरह हम पूरी पूछताछ की वीडियोग्राफी करेंगे।" तो वहीं शिक्षा राज्यमंत्री जब CBI कार्यालय पहुंचे तब नके हाथ में एक फाइल थी जिसके बारे में सूत्रों का दावा है कि उसमें नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे।
अपनी बेटी अंकिता अधिकारी को बना परीक्षा दिए शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने के मामले में आरोपित अधिकारी से दो बार पूछताछ हुई है। खबर है कि उनके बयानों में विसंगतियां हैं जिसकी वजह से उन्हें शनिवार को एक बार फिर बुलाया गया है। तो वहीं पूछताछ के दौरान परेश अधिकारी ने जांच अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि केंद्रीय एजेंसी उन्हें जब भी बुलाएगी, वह पूरी तरह से सहयोग करने के लिए जरूर आएंगे।Kolkata: West Bengal Minister Paresh Adhikary arrives at the CBI office for the third consecutive day for questioning in an alleged illegal teachers recruitment scam case. pic.twitter.com/YnlQo2Ufiy
— ANI (@ANI) May 21, 2022