25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली शराब नीति मामले में आज केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पूछताछ करेगी। इसकी को देखते हुए है दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करने का फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली में हुए कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज केंद्रीय जांच ब्योरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है। सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सीबीआई दफ्तर जाएंगे। भगवंत मान के अलावा कैबिनेट मंत्री और आप के सांसद भी केजरीवाल के साथ जाएंगे। इसकी को देखते हुए है दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

आप कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के बाहर बढ़ाई सुरक्षा


सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के पास स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आसपास की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में बेरिकेड्स लगाए गए है। अधिकारियों के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ जाएंगे दफ्तर


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सीबीआई दफ्तर जाएंगे। भगवंत मान के अलावा कैबिनेट मंत्री और आप के सांसद भी केजरीवाल के साथ जाएंगे। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा कर सकते है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। इसके साथ सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सीएम की तीखी प्रतिक्रिया- अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं

आप को केजरीवाल को गिरफ्तार करने की आशंका


सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्र? अरविंद केजरीवाल ? ने सीबीआई के सामने पेश होने से 23 घंटे पहले बुलाई प्रेसवार्ता में कहा, मुझे से पूछताछ को सीबीआई इसलिए भी अधिक महत्व दिया जा रहा है। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने इस पूछताछ के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।