
Center directs the states to impose night curfew due to omicron
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। भारत में भी यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। अब तक यह वेरिएंट देश के 14 राज्यों में फैल चुका है। वहीं हर रोज देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही भारत में नए वेरिएंट के मामले 220 हो गए हैं। ओमिक्रॉन के कहर को लेकर भारत सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि अगर जरूरत महसूस हो रही है तो नाइट कर्फ्यू लगाइए। या फिर वॉर रूम एक्टिव करें। कैसे भी करके ओमिक्रॉन को देश में फैलने से रोकना है। सरकार ने कहा कि नया वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है, ऐसे में इस वेरिएंट को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने की जरूरत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक रिपोर्ट के आधार पर सभी राज्यो को नए वेरिएंट से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट पहले पाए गए स्ट्रेनों से अधिक संक्रामक है। उन्होंने वैज्ञनिकों द्वारा की जा रही रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट से तीन गुना अधिक संक्रामक है। केंद्र सरकार का कहना है कि अब समय आ गया है कि राज्य दूरदर्शिता और चर्चा, समीक्षा करने के बाद फैसला लें।
जरूरत पड़े तो लगा दो पाबंदियां
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या को सीमित करने जैसे फैसले भी ले सकती हैं। जिससे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को फैलने से रोका जा सके।
WHO दे रहा चेतावनी
बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार इस वेरिएंट को लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आते ही सभी देशों को इससे सावधान रहने की चेतावनी दी थी। देशों द्वारा लगाए गए ट्रैवल बैन पर संगठन ने कहा कि ऐसे हम ओमिक्रॉन को फैलने से नहीं रोक सकते। हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे।
WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन को हल्का समझना दुनियाभर के लिए एक बड़ी गलती हो सकता है। हो सकता है कि ओमिक्रॉन के चलते अस्पताल भर जाएं और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ सकती है।
Published on:
22 Dec 2021 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
