26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुसपैठ रोकने के लिए सरकार लाई नया बिल, इन चार कानूनों की लेगा जगह, जानें क्या है इसके प्रावधान

Parliament Session: विधेयक के अनुसार, सभी विदेशी आगमन पर रजिस्ट्रेशन करने, उनकी आवाजाही, नाम परिवर्तन और संरक्षित या प्रतिबंधित क्षेत्रों में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 12, 2025

Immigration and Foreigners Bill 2025: केंद्र सरकार ने देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से बढ़ती घुसपैठ की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए लोकसभा में मंगलवार को आप्रवासन और विदेशी विधेयक 2025 (Immigration and Foreigners Bill 2025) पेश किया। आप्रवासन से जुड़े इस विधेयक में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता या राष्ट्र की अखंडता के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी विदेशी को देश में प्रवेश या रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बिना वारंट के गिरफ्तार करने का दिया जाएगा अधिकार

विधेयक के मुताबिक केंद्र सरकार को भारत में दाखिल होने और यहां से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पासपोर्ट या बाकी यात्रा दस्तावेजों की जरूरतों और विदेशियों से संबंधित मामलों को नियमित करने की कानूनी शक्ति मिलेगी। इमिग्रेशन ऑफिसर को बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार दिया जाएगा। लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से यह विधेयक पेश किया।

प्रतिबंधित क्षेत्रों पर प्रवेश पर प्रतिबंध

विधेयक के अनुसार, सभी विदेशी आगमन पर रजिस्ट्रेशन करने, उनकी आवाजाही, नाम परिवर्तन और संरक्षित या प्रतिबंधित क्षेत्रों में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों और नर्सिंग होम जैसी संस्थाओं को विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की जानकारी इमिग्रेशन ऑफिसर को देनी पड़ेगी। कोई विदेशी है या नहीं इसे साबित करने का भार संबंधित व्यक्ति पर ही होगा। अमित शाह के बयान पर महिला सांसदों का फूटा गुस्सा (वीडियो पुराना है)...

अपने खर्च पर देश छोड़ना होगा

विधेयक में प्रावधान किया गया है कि यदि किसी विदेशी के भारत में रहने के अनुमतियों को भारत सरकार रद्द कर देती है तो ऐसे विदेशियों को तत्काल भारत छोड़ना होगा। इसका खर्च भी उन्हें या उन्हें लाने वाले वाहकों को वहन करना होगा।

कांग्रेस ने जेपीसी को भेजने की मांग

कांग्रेस ने इस विधेयक को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस विधेयक को वापस लिया जाए या फिर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा जाए ताकि इस पर गहन विचार-विमर्श किया जा सके।

पहले आदेश था, अब कानून बनेगा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत जरूरी है। हम किसी को रोकने के लिए यह विधेयक नहीं ला रहे बल्कि जो लोग आएं वे भारत के कानून का पालन करें, इसलिए ला रहे हैं। किसी विदेशी के अस्पताल या फिर शैक्षणिक परिसर में जाने से पहले उसकी जानकारी अब भी मुहैया कराई जाती थी, लेकिन अब तक प्रावधान आदेश के रूप में था, जिसे कानून के रूप में लाया जा रहा है।

सख्ता सजा के है प्रावधान

1. वैध पासपोर्ट या वीज़ा के बिना भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने पर पांच साल तक की कैद और पांच लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। 

2. जाली दस्तावेज़ बनाने वालों को दो से सात साल तक जेल और एक लाख से 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

3. निर्धारित समय से अधिक समय तक रहना, वीज़ा शर्तों का उल्लंघन करना या प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने पर तीन साल तक की कैद, तीन लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

4. बिना उचित दस्तावेज के व्यक्तियों को लाने-ले जाने वाले ट्रांसपोर्टर पर पांच लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। 

इन चार कानूनों की लेगा जगह

विदेशी अधिनियम 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920, विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम 1939 और आव्रजन (वाहक दायित्व) अधिनियम 2000 की जगह यह विधेयक लेगा।

यह भी पढ़ें-‘हम ठीक से ठोकेंगे…’, राज्यसभा में Mallikarjun Kharge के बयान पर मचा हंगामा, फिर लिया यू-टर्न, जानें क्या-क्या हुआ