3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी गैंग ने किया 111 करोड़ फ्रॉड: सूरत में चार एजेंट गिरफ्तार, देशभर में 200 से अधिक FIR दर्ज

Cyber Crime : निवेश का झांसा या डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले चीनी गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को सूरत साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
cyber crime

Cyber Crime : निवेश का झांसा या डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले चीनी गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को सूरत साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय इटालिया, जल्पेश नडियादरा, विशाल ठुम्मर और हिरेन भरवाडिया से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 180 पासबुक, 86 डेबिट कार्ड, 258 सिमकार्ड और 30 चेकबुक बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि चीनी गैंग ने इन एजेंटों के जरिए ऑपरेट होने वाले बैंक अकाउंट्स से अब तक 111 करोड़ रुपए से अधिक का फ्रॉड किया है और देशभर में इन बैंक अकाउंट्स के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

आरोपियों से 28 मोबाइल फोन, 180 पासबुक, 86 डेबिट कार्ड बरामद

शहर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत ने बताया कि चीनी गैंग के लिए सूरत से काम करने वाले ये आरोपी लोगों से किसी न किसी बहाने डॉक्यूमेंट्स लेते और उनके नाम से बैंक अकाउ्ंट्स खोलकर डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक और चेकबुक अपने पास रखते थे। जब चीनी गैंग किसी को जाल में फंसाती तो रुपए इन बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करवाए जाते थे और बाद में विड्रॉ कर लिए जाते थे। जांच में पता चला कि इन अकाउंट्स में देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से रुपए ट्रांसफर करवाए हैं और यह आंकड़ा 111 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका। आरोपियों को बैंक अकाउंट्स मुहैया कराने पर चीनी गैंग की ओर से तगड़ा कमीशन मिलता था।

सबसे ज्यादा 51-51 शिकायतें कर्नाटक-तेलंगाना में

आरोपी जिन बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके खिलाफ देशभर में 200 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। सबसे अधिक 51-51 शिकायतें कर्नाटक और तेलंगाना में दर्ज हुई है। उसके बाद महाराष्ट्र में 41, तमिलनाडु में 10 और गुजरात में 7 शिकायतें दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं