30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुच्छेद 370 पर CJI गवई का बड़ा बयान: फैसले को लेकर कही ये बात, जानिए पाकिस्तान-बांग्लादेश का क्यों किया जिक्र

Chief Justice BR Gavai: सीजेआई गवई ने कहा, जब आर्टिकल 370 को चुनौती दी गई और मामला हमारे सामने आया। सुनवाई के वक्त मुझे बाबासाहेब आंबेडकर के शब्द याद आए।

less than 1 minute read
Google source verification
Chief Justice BR Gavai

चीफ जस्टिस बीआर गवई के फैसले पर पूर्व जस्टिस ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Chief Justice BR Gavai: देश के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर कभी नहीं चाहते थे कि इस देश में किसी राज्य का अलग संविधान हो। सीजेआई ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि डॉ.आंबेडकर भी पूरे देश के लिए एक संविधान चाहते थे। सीजेआई गवई यहां संविधान प्रस्तावना पार्क के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे।

370 हटाना सही

जस्टिस गवई उस पांच जजों वाली बेंच का हिस्सा थे जिसने अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के सरकार को सही ठहराया था। सीजेआई गवई ने कहा, जब आर्टिकल 370 को चुनौती दी गई और मामला हमारे सामने आया। सुनवाई के वक्त मुझे बाबासाहेब आंबेडकर के शब्द याद आए। उन्होंने कहा था कि पूरे देश के लिए एक ही संविधान होना चाहिए। अगर हम देश को संगठित रखना चाहते हैं तो बस एक ही संविधान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ‘लड़की होकर क्या कर लेगी?’ का जवाब दिया इन शेरनियों ने, ऑपरेशन सिंदूर में रचा इतिहास

पाकिस्तान-बांग्लादेश का दिया उदाहरण

सीजेआई ने कहा कि डॉ.आंबेडकर की आलोचना भी होती थी कि उन्होंने संविधान में इतना संघवाद डाल दिया है कि युद्ध के समय देश एकजुट नहीं रह पाएगा। तब बाबासाहेब ने कहा था कि संविधान हर चुनौती से निपटने और देश को एकजुट बनाने में प्रभावी होगा। अब आप देख लीजिए पड़ोसी देश का क्या हाल है। पाकिस्तान हो, बांग्लादेश या फिर श्रीलंका। हमारे देश के सामने जब भी कोई चुनौती आती है तो हम एकजुट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- पैरों में गिरकर गिड़गड़ाई…फिर भी नहीं रूके, वो मुझे खींचकर रूम में ले गए: दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती