Video : योजनाओं के नाम पर केंद्र सरकार से सीएम भूपेश बघेल का सवाल, राज्य सरकार का हक क्यों नहीं?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले कई योजनाएं भारत सरकार की होती थीं बाद में 90 फीसद केंद्र सरकार देती थी (वित्तीय सहायता) और 10 फीसद राज्य सरकार। अब अधिकांश योजनाएं 50 फीसद-50 फीसद हो गई हैं। जब 50 फीसद केंद्र और 50 फीसद राज्य दे रहा है तो नाम (योजना का) फिर केंद्र सरकार क्यों तय करे? नाम राज्य सरकार के साथ मिलकर तय करना चाहिए।