31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात : तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी जहाज को पकड़ा, 10 संदिग्ध गिरफ्तार, जांच जारी

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तट पर अरब सागर से पाकिस्तान के 10 नागरिकों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ में सवार थे। जानकारी के अनुसार, एक ऑपरेशन के तहत तटरक्षक बल ने इन्हें धर दबोचा। सभी पाकिस्तानी लोगों को पोरबंदर लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Coast Guard arrested 10 Pakistanis

Coast Guard arrested 10 Pakistanis

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने गुजरात के तट पर अरब सागर से पाकिस्तान के 10 नागरिकों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ में सवार थे। जानकारी के अनुसार, एक ऑपरेशन के तहत तटरक्षक बल ने इन्हें धर दबोचा। यह घटना 8 जनवरी की रात की है। सभी पाकिस्तानी लोगों को पोरबंदर लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तानी लोग 26 जनवरी से पहले कुछ अनहोनी को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। लेकिन तटरक्षक बल ने इनको पकड़कर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया है।

सितंबर में नाव के साथ 12 क्रू मेंबर को पकड़ा था
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी नाव को धर दबोचा हो। पिछले साल सितंबर में एक नाव को पकड़ा गया था। इस नाव में पाकिस्तान के 12 क्रू मेंबर सवार थे। गुजरात सीमा के पास घुसपैठियों पर नजर रखने वाली भारतीय तटरक्षक जहाज 'राजरतन' ने सर्विलांस मिशन के दौरान पाकिस्तानी जहाज 'अल्लाह पवाकल' का पता लगाया और तटरक्षक बल के जवानों ने तुरंत इस जहाज को कब्जे में ले लिया था।

77 किलो हेरोइन की गई थी जब्त
पाकिस्तान समुद्र के रास्‍ते भारत सहित अन्‍य देशों में ड्रग्स की खेप पहुंचाने में जुटा हुआ है। पिछले महीने इंडियन कोस्‍ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्‍त अभियान चलाकर पाकिस्‍तानी नौका अल हुसेनी को भारतीय समुद्री सीमा में पकड़ा था। इसकी तलाशी के दौरान इसमें 77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। इस दौरान पाकिस्तानी नाव के साथ 6 लोगोें को पकड़ा था।

Story Loader