23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2027 तक सभी को कंफर्म टिकट: समय सीमा भी तय, जानिए रेलवे का पूरा प्‍लान

ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। ट्रैवल टाइम कम करने को लेकर भी काम चल रहा है।

2 min read
Google source verification
confirm_ticket7_1.jpg

भारतीय रेल हिंदुस्तानियों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है। देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन का सफर हर किसी के लिए ना सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि यह सुखद भी होता है। रेल यात्रा को सुखद और आराम दायक बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी बीच ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। ट्रेनों में यात्रा के लिए 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट मिलेगा। भारतीय रेलवे में अगले तीन-चार साल में तीन हजार नई ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है।


हर साल बढ़ाया जा रहा ट्रैक

भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने समय सीमा तय कर दी है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल रोजाना 10,748 ट्रेनें चल रही हैं। इन्हें 13,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। रेलवे हर साल ट्रैक बढ़ा रही है। अभी 4 से 5 हजार किलोमीटर ट्रैक का नया जाल बनाया गया है। रेलवे की योजना 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट देने की है। इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है।

ट्रैवल टाइम कम करने की कोशिश

रेलवे के मुताबिक अभी सालाना 800 करोड़ मुसाफिर ट्रेन में यात्रा करते हैं। इन यात्रियों में सभी को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। बड़ी संख्या में लोगों को वेटिंग टिकट में यात्रा करना पड़ता है। इस संख्या को भी 1000 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य है। ट्रैवल टाइम कम करने को लेकर भी काम चल रहा है। इसके साथ ही ट्रैक बढ़ाना, स्पीड बढ़ाना और एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- फिर आ रहा चक्रवाती तूफान! कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, हाई अलर्ट जारी, जानें देशभर के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें- हाथ को मिलेगा साथ या खिलेगा कमल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 300 सीटों पर वोटिंग जारी