23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत जोड़ो यात्रा में अभी नहीं शामिल हो रहे हैं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, ट्वीट करके शुभकामनाएं देते हुए कही ये बात

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह अभी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भारत के समावेशी लोकतंत्र को बनाए रखने, अन्याय, असमानता और असहिष्णुता के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का एक मिशन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कब इस यात्रा में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
congress-leader-anand-sharma-is-not-joining-bharat-jodo-yatra-yet-said-this-while-wishing-by-tweeting.jpg

Congress leader Anand Sharma is not joining Bharat Jodo Yatra yet, said this while wishing by tweeting

कांग्रेस पार्टी आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुरू कर रही है। यह यात्रा 150 दिनों की होगी, जिसके तहत लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनसभाएं भी होंगी, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य बड़े कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इस यात्रा का शुभारंभ राहुल गांधी करेंगे। इससे पहले उन्होंने श्रीपेरंबदुर में अपने पिता के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया, जिसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया। मैं अपने प्यारे देश को भी इसमें नहीं खोऊंगा। प्यार नफरत को जीत लेगा, आशा डर को हरा देगी। हम सब मिलकर इसे मात देंगे।

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह अभी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए राहुल गांधी और सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत जोड़ो यात्रा भारत के समावेशी लोकतंत्र को बनाए रखने, अन्याय, असमानता और असहिष्णुता के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का एक मिशन है, जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। जब यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के रास्ते मेरे गृह राज्य हिमाचल में पहुंचगी, तब इसमें शामिल होऊंगा।


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत तो पहले ही एकजुट है, इसलिए कांग्रेस को अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' का अभियान पाकिस्तान में शुरू करना चाहिए। इसका जबाब देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री को गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि 20-25 साल कांग्रेस का हिस्सा रहने के बाद उन्हें हर दिन अपनी वफादारी साबित करनी होती है। वह हाल ही में बीजेपी में आए हैं, इसलिए उन्हें हर दिन अपमानजनक बयान देना पड़ता है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा आजकल जहर उगलने का काम कर रहे हैं। नए-नए मुल्ला हैं पहले कांग्रेस में थे अब भाजपा में गए हैं तो नए मुल्ला ज्यादा प्याज खाते हैं। वह संघ के कार्यालय गए होंगे, जहां 'अखंड भारत का नक्शा' देखे होंगे। इसके साथ ही भाजपा वाले कहते हैं कि सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेजा दो और पाकिस्तान को 'अखंड भारत' में मिला लो, तो फिर भेजने और मिलाने का क्या मतलब है? इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिंदुस्तान की ताकत है एकता में अनेकता।