15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू के बेटे करण ने इनायत रंधावा से रचाई शादी, यहां देखिए प्यारी तस्वीरें

Navjot Sidhu son got married in Patiala: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर अपने बेटे करण सिद्धू और बहू इनायत रंधावा की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में हाल ही कैंसर मुक्त हुई उनकी पत्नी भी देखी जा सकती हैं।

2 min read
Google source verification
navjot_sidhu_son_marriage.jpg

Karan Sidhu and Inayat Randhawa got married: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने इनायत रंधावा के साथ पटियाला में शादी कर ली। पूर्व क्रिकेटर ने खुशी के मौके की तस्वीरें साझा करने के लिए एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, का सहारा लिया। करण तस्वीरों में हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनकी दुल्हन इनायत रंधावा ने गुलाबी लहंगा पहना हुआ है। समारोह के दौरान दोनों को मुस्कुराते और हल्के-फुल्के पल साझा करते देखा जा सकता है।

एक तस्वीर में जोड़े के परिवारों को एक साथ बैठे देखा जा सकता है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष को उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ देखा जा सकता है। उनकी पत्नी को कैंसर हो गया था और इस जंग में बाजी मार चुकी हैं। उन्हें हाल ही में कैंसर मुक्त घोषित किया गया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर लिखा, "बेटे की शादी का दिन..."खुशी का प्याला"!!" कांग्रेस नेता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जोड़े और परिवार को बधाई दी।

दुर्गा अष्टमी पर साझा की थीं परिवार की तस्वीरें

इस साल जून में कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को अपनी होने वाली बहू से मिलवाया था। इसी साल एक पोस्ट में उन्होंने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अपने परिवार के साथ की गई यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।

कैंसर मुक्त हुई पत्नी भी दिखीं तस्वीरों में

एक तस्वीर में नवजोद सिद्धू को अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी, राबिया सिद्धू, बेटे, करण सिद्धू और बहू इनायत रंधावा के साथ गंगा नदी के तट पर पोज़ देते हुए देखा गया था। इन्हीं तस्वीरों में से एक अन्य तस्वीर में करण सिद्धू और उनकी होने वाली पत्नी तस्वीरें खिंचवाते हुए मुस्कुरा रहे थे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने दुर्गा अष्टमी पर गंगा किनारे की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा था, 'बेटे ने अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान किया... इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन, मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से आपका परिचय करवा रहा हूं। सिद्धू ने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''दोनों ने एक दूसरे से किए वादों का आदान-प्रदान किया।'

यह भी पढ़ें - रेवंत रेड्डी के तेलंगाना बनाम बिहार डीएनए बयान पर आया राजनीति में भूचाल, जानिए क्या है पूरा मामला?


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग