24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने राफेल को लेकर भारतीय सेना पर उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पीओके वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया।

2 min read
Google source verification

राफेल फाइटर जेट (प्रतीकात्मक फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस के कई नेता लगातार भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे है। इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी राफेल पर बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी सीएम रेड्डी के बयान पर जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के रहते संभव है कि कांग्रेस पार्टी के चार टुकड़े हो जाएं। बता दे कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बयान कितने राफेल नष्ट किए गए।

राहुल गांधी के रहते कांग्रेस के हो जाएंगे चार टुकड़े

बीजेपी नेता नकवली ने कहा कि बहुत जल्द पीओके भारत में शामिल हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रहते पीओके का तो पता नहीं, उनकी पार्टी के ही चार टुकड़े हो जाएंगे। मुख्यमंत्री रेड्डी के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों को देश की जीत पर भ्रम पैदा करने और नकारात्मकता फैलाने की आदत हो गई है। वैसे लोग देश की सफलता पर दुर्भावना के गीत गाते हैं।

आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आंसू पोंछ रहे हैं नेता

बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे लोग अच्छी तरह जानते हैं कि हमारी सेना ने किस तरह आतंकवादियों को नष्ट किया है और बहादुरी और पराक्रम का परिचय दिया है। आतंकवादी रो रहे हैं और उनके नेता उनके आंसू पोंछ रहे हैं। उनकी असहिष्णुता पीएम मोदी की सफलता के खिलाफ हो सकती है, लेकिन देश की सफलता के प्रति असहिष्णुता और नकारात्मकता उनके हित में नहीं है।

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के 4 टुकड़े हो जाते…' राजनाथ सिंह ने पाक को याद दिलाई भारतीय नौसेना की ताकत

शशि थरूर को लेकर कही ये बात

शशि थरूर पर बोलते हुए नकवी ने कहा कि वे कभी कांग्रेस पार्टी के चहेते थे। लेकिन, आज वे पार्टी की आंख की किरकिरी बन गए हैं। इसकी वजह यह है कि वह राष्ट्रहित में बोल रहे हैं, आतंकवाद को खत्म करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि थरूर कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता से सहमत नहीं हैं और इसलिए उनके लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।