5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पाकिस्तान के 4 टुकड़े हो जाते…’ राजनाथ सिंह ने पाक को याद दिलाई भारतीय नौसेना की ताकत

Rajnath Singh on Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देते हुए कहा, 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

May 30, 2025

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोवा में नौसेना कार्यक्रम में शामिल हुए (फोटो - IANS)

India Pakistan Conflict: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में एक नौसेना कार्यक्रम में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए भारतीय नौसेना की ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था। अगर 'ऑपरेशन सिंदूर' में नौसेना पूरे जोश में उतरती, तो पाकिस्तान के शायद चार टुकड़े हो जाते।

पाकिस्तान को चेतावनी

राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि हमारी नौसेना समुद्र की तरह शांत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर यह सुनामी लाने की भी ताकत रखती है।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने कोई भी गलत हरकत की, तो इस बार नौसेना पहला कदम उठाएगी और इसका अंजाम पाकिस्तान के लिए भयावह हो सकता है।

भारतीय नौसेना की सरहाना

रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की ताकत और तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी दुश्मन उनकी पहुंच से बाहर नहीं है और कोई समुद्र उनके लिए विशाल नहीं। उन्होंने नौसेना से अपनी तैयारियों में कोई कमी न रखने को कहा, क्योंकि अब तक का प्रदर्शन तो बस "वार्म अप" था।

भारत पूरी तरह से तैयार

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं। राजनाथ सिंह ने यह भी जोड़ा कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा के इस पार और उस पार दोनों जगह प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम है। रक्षा मंत्री के इस बयान ने भारतीय नौसेना की ताकत और संकल्प को रेखांकित किया है, साथ ही पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें - “इस्लाम के नाम पर आतंक फैलाना गलत”, इस मुस्लिम देश ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

#IndiaPakistanConflictमें अब तक