
Odisha Train Accident
Coromandel Express Train Accident : ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है। 1100 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने यह पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई। मुख्य कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है।
288 शव बरामद, 1100 के करीब घायल
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने बताया कि अब तक 288 शव बरामद किए गए जबकि 1100 के करीब घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ट्रैक से पटरी से उतरी ट्रेनों के बचे हुए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं। मौसम काफी गर्म होने के बावजूद पूरी रात बहाली का काम जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों और उनके शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी। पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया।
कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा। घटना स्थल पर 15 एंबुलेंस पहुंच गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों के लिए नंबर जारी किया है। किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी लेना है तो इमरजेंसी नंबर +91 6782 262 286पर फोन कर सकते हैं।
- HWH हेल्पलाइन नंबर – 033- 26382217
- KGP हेल्पलाइन नंबर – 8972073925, 9332392339
- BIS हेल्पलाइन नंबर – 8249591559, 7978418322
- SHM हेल्पलाइन नंबर – 9903370746
यह भी पढ़ें- 2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बात
पश्चिम बंगाल से भी एक उच्च स्तरीय टीम रवाना
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने कहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने रेलवे अथॉरिटीज से संपर्क किया। हमने अपना कंट्रोल रूम भी एक्टिवेट कर दिया है। हम ओडिशा सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। बंगाल से एक उच्च स्तरीय टीम भी बालासोर के लिए रवाना हुई है।
Updated on:
04 Jun 2023 06:54 am
Published on:
02 Jun 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
