18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन; मंत्री-अफसरों के साथ PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

PM Modi Meeting on Covid: बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिस कारण सरकार एक्टिव हो गई है। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा पर हाई लेवल मीटिंग की।

2 min read
Google source verification
pm modi

pm modi

pm modi Meeting on Covid: देश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो चली है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक्टिव हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद बुधवार शाम पीएम मोदी कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में कोविड़-19 के बढ़ते मामलों के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारी और अन्य मौजूद हैं। बैठक में सभी स्थितियों पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार को 1,134 नए कोरोना मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन के 699 संक्रमणों में वृद्धि हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 7,026 है जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- सावधान! देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, इन 14 जिलों में खतरा सबसे ज्यादा


पांच और मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। छत्तीसगढ़ए दिल्लीए गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक मौत की खबर है, जबकि केरल में एक मौत की पुष्टि की गई है। दैनिक सकारात्मकता 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत आंकी गई थी।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते छह राज्यों को पत्र लिखा था, जो कोविड मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे थे। यह सुझाव देते हुए कि कोरोनावायरस का संभावित स्थानीय प्रसार मामलों में वृद्धि का कारण हो सकता है।


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बयान में कहा, कुछ राज्य ऐसे हैं जो संक्रमण के संभावित स्थानीय प्रसार का संकेत देते हुए मामलों की उच्च संख्या की रिपोर्ट कर रहे हैं और संक्रमण को रोकने और रोकने के लिए जोखिम मूल्यांकन आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखा था।