नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 09:38:54 am
Shaitan Prajapat
एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 14 राज्य ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हैं। 12 से 18 मार्च के बीच किए गए आंकड़ों के अध्ययन अनुसार, 34 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है।
देश में एक बार फिर महामारी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना का जोखिम तेजी से बढ़ा है। बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने मामलों में वृद्धि की जानकारी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 14 राज्यों में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे है, यहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है। संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।