5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में दिल्ली बना कोरोना का हॉट स्पॉट, सबसे ज्यादा मामलों ने बढ़ाई चिंता

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कई राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। नए मामलों के साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा हुआ है। हालांकि सरकार की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है वहीं कुछ पाबंदियां भी दोबारा लागू की गई हैं। फिलहाल देशभर में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Coronavirus Delhi Become Hot Spot In India Registered maximum Cases last 24 hours

Coronavirus Delhi Become Hot Spot In India Registered maximum Cases last 24 hours

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब भी जारी है। चौथी लहर की आहट के बीच देश के कई इलाकों में कोरोना की रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। पहले जहां देश में महाराष्ट्र कोविड के मामलों में सबसे आगे रहता था, वहीं चौथी लहर की आशंका के बीच दिल्ली हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां लगातार 1000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले रजिस्टर किए जा रहे हैं। यही नहीं दिल्ली में तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि अब सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि, गंभीर मामले सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में चिंता की ज्यादा बात नहीं है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 16,753 टेस्ट किए गए और इनमें से 1076 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में सक्रीय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5744 हो गई है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में मची सस्ती शराब बेचने की होड़, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह


तेजी से बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि दो दिन से मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। यही नहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। राजधानी में रेड जोन की संख्या बढ़कर 1103 हो गई है।

देश में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही मिल रहे हैं। यही नहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है। जो कि बीते दिन रविवार को 4.89 फीसदी थी। यानी पॉजिटिविटी रेट में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बता दें कि, अगर ये संक्रमण दर लगातार पांच दिन 5 फीसदी से ऊपर ही बनी रही तो डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कर्फ्यू एवं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार, ढाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन!