
Night Curfew Imposed in Gujarat 8 Cities
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तीसरी लहर की आहट के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं। हालांकि अब तक तीसरी लहर को लेकर ज्यादा चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन सरकारें किसी तरह भी तरह अनदेखी या लापरवाही करने के मूड में नहीं है। इस बीच गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) का ऐलान कर दिया गया है।
गुजरात सरकार की ओर से जारी ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक, गुजरात में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। फिलहाल 25 सितंबर यानी 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।
कोरोना से जंग के बीच भूपेंद्र पटेल सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में पाबंदियां बढ़ाना शुरू कर दी हैं। इसके तहत प्रदेश के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके तहत वडोदरा, गांधीनगर, सूरत, राजकोट जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
सहित 8 प्रमुख शहरों में 15 से 25 सितंबर तक COVID-19 मामलों के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,25,629 है जबकि अब तक प्रदेश में 10,082 लोगों की मौत कोरोना महामारी के चलते हुई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 161 एक्टिव मामले हैं और 8,15,386 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
भूपेंद्र पटेल का पहला बड़ा फैसला
भूपेंद्र पटेल ने एक दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कमान संभाली है। कमान संभालते ही पटेल सरकार ने कोरोना को लेकर अहम फैसला लिया है।
Published on:
14 Sept 2021 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
