
Coronavirus In India Fresh Cases Increased 11 Percent with 63 Death Last 24 Hours
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लहर कमजोर जरूर पड़ती है, लेकिन अब तक काबू में नहीं आई है। दुनिया के कई देशों में मौजूदा समय में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। एशियाई और यूरोपीय देश अब भी कोरोना की नई लहर से जूझ रहे हैं। वहीं भारत की बात करें तो यहां कोरोना के केस काफी कम हो चुके हैं, लेकिन खतरा अब भी बरकरार हैं। बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। एक दिन पहले की तुलना में 11 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे एक बार फिर चिंता बढ़ रही है। एशिया के देशों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पहले ही केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में जरा सी भी लापरवाही कोरोना मामलों के फैलाव को बड़ा मौका दे सकती है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में बुधवार को 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1778 नए केस सामने आए हैं। हालांकि ये बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन मामलों में बढ़ोतरी जरूर चिंता बढ़ाने वाली है। वहीं कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे में 62 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें - चीन में कहर बरपा रहा Omicron वेरिएंट, एक साल बाद दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप
मौत के मामलों में दोगुना बढ़ोतरी
कल कोरोना के 1 हजार 581 केस दर्ज किए गए थे और 33 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो नए मामले बढ़ने के साथ ही देश में मौत के आंकड़े में दोगुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 12 हजार 749 मामले सामने आ चुके हैं।
23 हजार 87 हुए सक्रीय मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2 हजार 542 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 23 हजार 87 हो गई है।
देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 605 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 73 हजार 57 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
181 करोड़ वैक्सीन की खुराक लगीं
देशभर में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 181 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। सिर्फ कल कल 30 लाख 53 हजार 897 डोज़ दी गईं हैं।
यह भी पढ़ें - कोरोना का बढ़ा खतरा, साउथ कोरिया में 3 दिन में 11 लाख नए केस, चीन में भी बेकाबू हालात, जानिए भारत को कितना खतरा
Published on:
23 Mar 2022 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
