
Corona Virus updates
Corona virus updates : महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है। इसी बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एसई कोविड वैरिएंट (XE Covid variant) का खौफ है। भारत में कोविड़—19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। भारत में बीते एक हफ्ते से कोविड के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, देश में एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। बढ़ते आंकड़ों की वजह से सरकार के साथ आम लोग भी काफी चिंतित है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं।
24 घंटों में 1007 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,0836 हो गई। वहीं, कोविड-19 से 818 और मरीज मुक्त हो चुके हैं। इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है।
संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत
इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 0.23 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.25 फीसदी है।
यह भी पढ़ें- नोएडा- गाजियाबाद में कोरोना के केस बढ़ते ही वाराणसी अलर्ट मोड में
लग चुके है 186.22 करोड डोज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि देश में बुधवार को कोरोना के लिए 4,34,877 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 83,08,10,157 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अभी तक वैक्सीन के 186.22 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चों को कोविड वैक्सीन लगवाने से पहले ना खाने दें ये दो चीजें, साइड इफेक्ट का बढ़ सकता है खतरा
नए वेरिएंट XE को लेकर चिंता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट XE को लेकर निगरानी और सतर्कता और बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने वेरिएंट के खतरे को लेकर अभी हाल ही में देश के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने को कहा है।
Published on:
14 Apr 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
