scriptCoronavirus Updates Coronavirus increased in India 3,824 new covid-19 cases were found on Sunday governments alert | Coronavirus Updates : देश में कोरोनावायरस की रफ्तार हुई तेज, रविवार को 3,824 नए कोविड-19 केस मिले, सरकारें अलर्ट | Patrika News

Coronavirus Updates : देश में कोरोनावायरस की रफ्तार हुई तेज, रविवार को 3,824 नए कोविड-19 केस मिले, सरकारें अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 03:27:45 pm

Coronavirus Updates केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि, भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में 3,824 नए कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में पांच और मरीजों ने दम तोड़ा है। मौजूदा वक्त देया में एक्टिव कोविड केस अब 18,389 हैं।

coronavirus_1.jpg
Coronavirus Updates : देश में कोरोनावायरस की रफ्तार हुई तेज, रविवार को 3,824 नए कोविड-19 केस मिले, सरकारें अलर्ट
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के केसों में तेजी आ गई है। शनिवार को देश में 2,994 कोरोनावायरस के मामले मिले थे। साथ ही नौ कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की मौत दर्जे की गई थी। पर रविवार को बीते 24 घंटे के आए नए आंकड़ों ने सरकार और जनता के होश उठा दिए। भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में 3,824 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। यह कोरोनावायरस के आंकड़े पिछले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों से 27 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़े पिछले 184 दिन यानी 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में पांच व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। ताजे आंकड़ों के चलते एक्टिव कोविड केस अब 18,389 हैं जबकि वायरस का पता लगाने के लिए अब तक 1,33,153 टेस्ट किए गए है। देश में मौतों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा कुल 4.47 करोड़ को पार कर गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.