scriptकोरोना ने फिर पसारे पैर, बीते 24 घंटे में नए मामलों के साथ मौत के आंकड़े में भी हुआ इजाफा | Coronavirus Updates In India report 30757 Fresh cases with 541 Deaths last 24 Hours | Patrika News

कोरोना ने फिर पसारे पैर, बीते 24 घंटे में नए मामलों के साथ मौत के आंकड़े में भी हुआ इजाफा

Published: Feb 17, 2022 10:42:18 am

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद लगातार दूसरे दिन देश में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

Coronavirus Updates In India report 30757 Fresh cases with 541 Deaths last 24 Hours

Coronavirus Updates In India report 30757 Fresh cases with 541 Deaths last 24 Hours

देशभर में कोरोना वायरस महामारी से जंग जारी है। पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कोरोना को नियंत्रण करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रही है। लेकिन एक बार फिर बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ाने वाले हो सकते हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 30,757 नए केस सामने आए हैं, जबकि 541 लोगों ने इस घातक महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से उबरने होने वालों का आंकड़ा दोगुना से ज्यादा रहा।
देश में पिछले 24 घंटे में 67,538 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 19 लाख 10 हजार 984 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में सक्रिय मामलों (Active Corona Case) की संख्या 3,32,918 है।

यह भी पढ़ें – कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में हुई 11 फीसदी नए केस बढ़े, जानिए क्या रहा मौत का आंकड़ा


देश में कोरोना से जंग के बीच पांच राज्य अब भी चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां कोविड के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या केरल में है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,223 मामले मिले हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां कि कोरोना के नए मामले 2,748 हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां कोविड 19 के 1,894 मरीज मिले हैं।

इसी के साथ चौथे स्थान पर राजस्थान है जहां 1,702 नए केस सामने आए हैं जबकि पांचवें पर मिजोरम है जहां 1571 लोग वायरस की चपेट में आए हैं।


https://twitter.com/ANI/status/1494153113678532612?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में कोरोना से रिकवरी रेट अच्छा बना हुआ है। मौजूदा समय में 98.03 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 2.61 प्रतिशत है। इली तरह वीकली पॉजिटिविटी दर 3.04 फीसदी बनी हुई है।


देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। बीते 24 घंटे में 34,75,951 वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 1,74,24,36,288 वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,79,705 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में करीब 75.55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फीसदी रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – देश में कोरोना के 27409 नए केस, जानिए बीते 24 घंटे में कितने लोगों ने गंवाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो