23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 Update: फिर डराने लगा कोरोना, 48 घंटे में 21 लोगों की मौत, एक्टिव केस 4,300 के पार

COVID-19 cases in India: भारत में COVID-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में नए मामले सामने आए।

2 min read
Google source verification

COVID-19 Cases in India: भारत में एक बार ​कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 4,302 है। भारत में पिछले 24 घंटों में लगभग 300 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिनमें सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए। इस बीच, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से संबंधित दो और मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल कुल मौतों की संख्या 7 हो गई। वहीं, 48 घंटे की बात करें तो 21 लोगों की जान जा चुकी है।

24 घंटे में 7 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 4 मौतें हुई है। (1) 55 का पुरुष, (2) 73 वर्ष का बुजुर्ग, (3) 23 साल की लड़की (4) 27 साल के युवक की मौत हुईं है। तमिलनाडु में 76 साल के बुजुर्ग की जान गई है। वहीं गुजरात में भी एक मरीज ने दम तोड दिया है। दिल्ली में एक 22 साल की लड़की की जान गई है।

महाराष्ट्र में 86 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 86 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे इस साल 1 जनवरी से अब तक संक्रमितों की संख्या 959 हो गई है। इनमें से अब तक 435 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामले 510 हैं। राज्य में सोमवार से चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से नागपुर में दो मौतें हुईं, जबकि चंद्रपुर और मिराज में एक-एक मौत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- IRCTC की वेबसाइट हर बार फेल! तत्काल टिकट बुकिंग में 73% को एक मिनट में ही वेटिंग, सिस्टम पर सवाल

चार नए वेरिटंग की वजह से बढ़े मामले

हाल ही में कोविड मामलों में उछाल के पीछे चार नए वेरिएंट हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस साल कोविड-19 मामलों में उछाल चार वेरिएंट - एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी. 1.8.1. के कारण हुआ है। एनबी.1.8.1 एक नया कोविड-19 सबवेरिएंट है जो भारत में पाया गया है।

केरल स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश

केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, इसने सरकारी और निजी अस्पतालों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। केरल स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन मॉक ड्रिल आयोजित करने के लिए एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! सस्ते होंगे लोन और घटेगी EMI, इस हफ्ते मिल सकती है राहत

राज्यका नामएक्टिव केसकी संख्या
केरल1373
महाराष्ट्र510
दिल्ली457
गुजरात461
पश्चिम बंगाल432
कर्नाटक324
तमिलनाडु216
उत्तर प्रदेश201
राजस्थान90
पुडुचेरी22
आंध्र प्रदेश31
हरियाणा51
मध्य प्रदेश22
ओड़िशा18
झारखंड9
गोवा8
जम्मू-कश्मीर6
छत्तीसगढ़15
पंजाब12
असम8
बिहार22
सिक्किम4
तेलंगाना3
उत्तराखंड2
मिजोरम2
चंडीगढ़2