
covid 19 omicron cases may increase during january and february
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। वहीं भारत में भी यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। अब तक देश में इस नए वेरिएंट के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विशेषज्ञ भारत में कोरोना को लेकर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार भी इस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्यों से नियमों का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते अगले दो महीनों में भारत में कोरोना विस्फोट हो सकता है। बताया गया कि नए वेरिएंट के चलते भारत में आने वाले दो महीने काफी खतरे वाले हो सकते हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह डेल्टा स्ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी थी, यह वेरिएंट भी उसी तरह से रफ्तार पकड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन के ज्यादा माइल्ड केस ही सामने आएंगे। हालांकि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
WHO ने कहा ओमरक्रॉन को फैलने से नहीं रोक सकते
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट के सामने आने के बाद से लगातार देशों को इससे सावधान रहने की सलाह दे रहा है। जब देशों ने इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाए थे, तभी WHO ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यात्रा प्रतिबंध से ओमिक्रॉन को दुनियाभर में फैलने से रोका नहीं जा सकता है। इसके लिए हमें व्यापक इंतजाम करने पड़ेंगे।
वहीं हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से यह वेरिएंट दुनियाभर में फैल रहा है। उसे देखकर लगता है कि जल्द ही इस वेरिएंट दुनियाभर में फैल जाएगा। वहीं इस वेरिएंट के मरीजों से अस्पताल भर जाएंगे और मौतों की संख्या में भी इजाफा होगा। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कुछ ही दिनों में 77 देशों में फैल गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ परेशान हैं।
कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से हर स्थिति के लिए तैयार रहने की बात कही है। केंद्र ने राज्यों से कहा कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाएं और ऑक्सीजन का स्टॉक भी रखें, जिससे आपातकाल में किसी मरीज को परेशानी न हो। वहीं देश में लोग कोरोना नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मास्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है और यह अच्छा संकेत नहीं है।
Updated on:
15 Dec 2021 04:32 pm
Published on:
15 Dec 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
