31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Credit Card यूजर्स सावधान! अब देरी से पेमेंट करने पर लगेगा इतना जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

Credit Card Bill Payment: अब क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर देरी करने पर आपको 36-50 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification
credit-card

Credit Card Bill Payment: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अब क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर देरी करने पर आपको 36-50 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। शीर्ष कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट फीस के बारे में साल 2008 का नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) का फैसला रद्द कर दिया है। इसमें क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस के तौर पर सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत ब्याज का फैसला लिया था। अब कोई अपने क्रेडिट कार्ड के बिल में देरी करेगा तो उसको 50 प्रतिशत तक ब्याज चुकाना पड़ेगा।

कार्ड कंपनियों में पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कार्ड कंपनियों के पक्ष में आया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब सभी बैंक अब क्रेडिट कार्ड के बिल में लेट होने पर पेमेंट फीस पर 36-50 प्रतिशत तक ब्याज वसुलेंगे।

किन ग्राहकों को बड़ा झटका

क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में देरी करने वालों के लिए यह बुरी खबर है। जो ग्राहक अब समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट नहीं करेंगे, उनसे बैंक लेट बिल फीस के तौर पर 36-50 फीसदी तक का ब्याज लेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर को यह आदेश जारी किया है। जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाली बेंच बैंकों के पक्ष में यह फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन में दरार! अब इस पार्टी ने किया कांग्रेस से किनारा

क्या है पूरा मामला

एनसीडीआरसी ने सात जुलाई 2008 को एक फैसले में कहा था कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स से 36 से 50 फीसदी सालाना ब्याज लेना अधिक है। इसके साथ ही लेट पेमेंट फीस के लिए ब्याज की लिमिट 30 फीसदी पर तय किया गया था। अब शीर्ष कोर्ट ने एनसीडीआरसी के इस फैसले को खारिज कर दिया है। एनसीडीआरसी के इस फैसले के खिलाफ एचएसबीसी, सिटीबैंक और स्टैंडर्ड चार्ज बैंक सहित कई बैंकों ने अपील दायर की थी। 16 साल बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों के हम में फैसला सुनाया है।