6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDMA Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में मास्क पहनना फिर से जरूरी, उल्लंघन पर 500 रुपए जुर्माना

देश के कई राज्यों के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच डीडीएमए की अहम बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कुछ महत्वूर्ण फैसले लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
DDMA Meeting Today Mask Mandatory Schools Not Closed NEW SOP Issued

DDMA Meeting Today Mask Mandatory Schools Not Closed NEW SOP Issued

देशभर के कई राज्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठकमें कोरोना के मौजूदा हालातों की समीक्षा हुई। इसके साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चिंताजनक हालात के बीच DDMA ने राजधानी में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं मास्क नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है।

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की अहम बैठक आज, फिर लागू होंगी कुछ पाबंदियां!

DDMA की बैठक में हुए अहम फैसले
कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में लगातार 500 से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए की ओर से अहम बैठक के बाद कुछ पाबंदियों को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया गया है।

- डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।
- अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
- शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
- वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
- विशेषज्ञों से सलाह लेकर स्कूलों के लिए कोविड19 नियमावली तैयार की जाएगी।

फिलहाल बंद नहीं होंगे स्कूल
डीडीएमए की बैठक में एक तरफ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहीं स्कूलों में बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद भी स्कूलों के बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है।

यही नहीं सामाजिक कार्यक्रमों या फिर समारोहों को लेकर फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन सरकार इस पर अपनी पैनी नजर रखेगी। जैसे ही जरूरी लगेगा इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - कोरोना के 90 फीसदी केस बढ़े, राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन 500 से ज्यादा मरीजों ने बढ़ाई चिंता