7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा लेखा विभाग वित्‍तीय साधनों का सूझबूझ से करें इस्‍तेमाल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Defence Accounts Department Controllers Conference रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के दो दिवसीय नियंत्रक सम्मेलन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि, वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग युद्ध की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा भी कई टिप्स दिए।

2 min read
Google source verification
rajnath.jpg

रक्षा लेखा विभाग वित्‍तीय साधनों का सूझबूझ से करें इस्‍तेमाल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि, वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना जरूरी है। इससे सशस्त्र बलों की युद्ध तैयारी को मजबूती मिलती है। डीएडी से अपनी आईटी क्षमताओं और वित्तीय ज्ञान को और विकसित करें। यदि किसी अधिकारी के कामकाज में कोई संदेह हो तो उसकी तत्काल समीक्षा की जाए। शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। लंबित शिकायतों के साप्ताहिक या मासिक ऑडिट का प्रावधान कर कार्रवाई की जाए। रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के दो दिवसीय नियंत्रक सम्मेलन का सोमवार को उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभाग के अधिकारियों को रक्षा वित्त प्रणाली का प्रहरी कहा।

एमओडी को आवंटित बजट को संभालता है डीएडी

गौरतलब है कि डीएडी, रक्षा मंत्रालय (एमओडी) को आवंटित बजट को संभालता है, जो कर्मियों के वेतन और भत्ते, पेंशनभोगियों को भुगतान और अन्य सहायक कार्य करता है। केंद्रीय बजट 2022-23 में, रक्षा मंत्रालय को 5.25 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, इसमें पेंशन के लिए 1.19 लाख करोड़ रुपए शामिल हैं।

दुनिया में जितने भी संसाधन सबकी है एक सीमा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, दुनिया में जितने भी संसाधन हैं उनकी एक सीमा है। ऐसे में उपलब्ध और सीमित संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग आवश्यक हो जाता है और यही बात किसी राष्ट्र और उसके रक्षा क्षेत्र पर भी लागू होती है।

A Penny Saved is a Penny Earned

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि, जब मैं संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की बात कर रहा हूं, तो उससे मेरा मतलब दो बातों से है। पहली कि संसाधनों का सही जगह उपयोग हो। दूसरी कि उनकी किसी प्रकार से बर्बादी न हो। 'A Penny Saved is a Penny Earned' वाली बात संसाधनों पर भी लागू होती है।

बिना लेखा-जोखा ज्यादा दिनों नहीं चल सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि, कोई व्यक्ति हो, अथवा परिवार, समाज हो या फिर संगठन, बिना लेखा-जोखा पर ध्यान दिए वह ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकता है। सही समय पर वित्तीय सलाह प्रदान के लिए प्रक्षेत्र विशेषज्ञता के साथ Client की जरूरतों की संवेदनशील समझ होना भी बहुत जरूरी है।

सैनिकों, पेंशनभोगियों और तीसरे पक्ष को समय पर करें भुगतान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों, पेंशनभोगियों और तीसरे पक्ष को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सार्वजनिक वित्त प्रबंधन सत्र रक्षा में वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सम्मेलन डीएडी की सेवाओं में और सुधार करेगा, इसके कामकाज में पारदर्शिता लाएगा और मानव संसाधन प्रबंधन को मजबूती प्रदान करेगा।

डाक टिकट, एक विशेष आवरण लिफाफा जारी किया

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने डीएडी के 275 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट और एक विशेष आवरण लिफाफा जारी किया।

यह भी पढ़े - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

यह भी पढ़े - Gujarat Election 2022 : कुटियाना सीट से टिकट न मिलने पर एनसीपी विधायक नाराज, कांधल जडेजा ने दिया पार्टी से इस्तीफा