
दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात
Waqf Act: वक्फ कानून का मुस्लिम संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार और गुरुवार को वक्फ कानून को लेकर सुनवाई हुई। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को अपना जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है और तब तक बोर्ड में किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं होगी। वहीं अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी। इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को लेकर उनका आभार भी जताया है।
पीएम मोदी से मुलाकात पर दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन समाज की चिर-लंबित मांगों में थे, जिसे पूरा कर पीएम ने उनके विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय सभी वर्गों के समावेश और प्रगति के उद्देश्य को दर्शाते हैं।
दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात संवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशहित में समाज के योगदान की सराहना की और विश्वास दिलाया कि सरकार हमेशा सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि बीजेपी दाऊदी बोहरा समाज से भी जुड़ने की कोशिश करती है। पीएम मोदी समाज के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए है। दरअसल, फरवरी 2023 में मुंबई में बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी। इसके अलावा 2018 में भी वे इंदौर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। गुजरात और महाराष्ट्र् में बोहरा समुदाय की आबादी ज्यादा है।
वक्फ कानून को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई। वहीं इस दौरान हिंसा की भी बात सामने आई है। खासतौर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आई है। जिसमें मुर्शिदाबाद, सुती, धुलियान, जंगीपुर समेत कई इलाकों से हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं।
Published on:
17 Apr 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
