8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC Hearing: ‘पुरानी मस्जिद के कागजात नहीं तो…’, Waqf Act पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी सफाई

Waqf Act Supreme Court Hearing: चीफ जस्टिस ने कहा कि वक्फ का हिस्सा बनने वाली कई मस्जिदें 13वीं, 14वीं और 15वीं सदी में बनी थीं और उनके लिए दस्तावेज पेश करना असंभव है। कोर्ट ने केंद्र से इस पर जवाब मांगा कि अगर पुरानी मस्जिद के पास कागजात नहीं होंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 16, 2025

Waqf Act Hearing: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ ने मुस्लिम पक्ष और संशोधन समर्थक दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। वहीं पीठ ने इस मामले में दो अहम पहलुओं पर विचार करने की बात कही। वहीं वक्फ कानून के विरोध में देश में हो रही हिंसा पर भी सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से ‘वक्फ बाई यूजर (Waqf By User) के मुद्दे पर जवाब मांगा है। बता दें कि अब अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

Waqf By User के मुद्दे पर कोर्ट ने कही ये बात

कोर्ट ने कहा कि वक्फ बाय यूजर की संपत्तियों को डिनोटिफाई करना, जो कि कानून के तहत स्थापित हो चुकी हैं, समस्याएं पैदा करेगा। चीफ जस्टिस ने कहा कि वक्फ का हिस्सा बनने वाली कई मस्जिदें 13वीं, 14वीं और 15वीं सदी में बनी थीं और उनके लिए दस्तावेज पेश करना असंभव है। कोर्ट ने केंद्र से इस पर जवाब मांगा कि अगर पुरानी मस्जिद के पास कागजात नहीं होंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

वास्तविक वक्फ भी है- कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि विधानसभा यह घोषित नहीं कर सकती कि अदालत का फैसला बाध्यकारी नहीं होगा। पीठ ने कहा कि दुरुपयोग के उदाहरण तो हैं, लेकिन "वास्तविक वक्फ भी हैं।

सिंघवी ने कही ये बात

वहीं सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि देश में कुल 8 लाख संपत्तियों में से 4 लाख वक्फ संपत्तियां 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, "हमें बताया गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय वक्फ भूमि पर बना है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि उपयोगकर्ता द्वारा सभी वक्फ गलत हैं।

क्या मुस्लिम हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनेंगे?

अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि वक्फ कानून के तहत बोर्ड में अब हिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा। यह अधिकारों का हनन है। इस बिंदु पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या वह हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनने की मुसलमानों को अनुमति देने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के बाद असम में हुई हिंसा, पुलिस पर किया पथराव

क्या होता है ‘वक्फ बाय यूजर’

बता दें कि Waqf By User उस संपत्ति को कहा जाता है जिसे धार्मिक उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाए जाने के कारण वक्फ माना जाता है। भले ही उसके पास कोई औपचारिक कागजात नहीं हो।