
Delhi Pollution: देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
हालांकि जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले ऐसे वाहनों पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी। आप सरकार ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-III और उससे नीचे के डीजल से चलने वाले एलसीवी यानी लाइट कमर्शियल व्हिकल को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। यहां भी केवल आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं रहेगी।
बीते कुछ दिनों में दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो चुका है। राजधानी में बीएस-3 के दो लाख पेट्रोल वाहन और बीएस-4 के तहत 3 लाख से अधिक डीजल वाहन मौजूद है। दिलली में इनका संचालन सख्त मना है। अगले आदेश तक सड़कों पर ये वाहन नजर नहीं आएंगे। सरकारी आदेश के अनुसार, अगर कोई निमयों का उल्लंघन करता है तो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा करने के साथ 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
Published on:
16 Nov 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
