scriptDelhi air toxic again as firecracker craze on Diwali, Anand Vihar AQI touches 969 | दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर! आनंद विहार में AQI 969 तक पहुंचा | Patrika News

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर! आनंद विहार में AQI 969 तक पहुंचा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 07:48:46 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

दिवाली के मौके पर दिल्ली और आसपास के शहरों में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के बैन का असर नहीं दिखी। बीती रात लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। इससे दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई।

delhi_air_pollution0-0.jpg

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई थी, इसके बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। दिवाली की रात हवा में जहर घुल गया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ 100 मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। सोमवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के स्थानों पर घनी जहरीली धुंध लौट आई, जिससे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर भारी प्रदूषण हुआ। एक्यूआईसीएन के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 900 के पास पहुंच गया है। बता दें कि राजधानी पहले से ही अपनी बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझी रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.