Delhi राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए स्पेशल योग क्लास शुरू कर रही है। इसके तहत रोजाना 8 क्लास लगाई जाएंगी। जबकि 40 हजार मरीज एक साथ इसका लाभ ले सकेंगे।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Coronavirus In Delhi )में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। लगातार बैठकों के जरिए आवश्यक पाबंदियां लगाई जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (
Arvind Kejriwal )ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन ( Home Isolation ) वाले मरीजों के लिए सरकार स्पेशल प्रोग्राम लेकर आई है। ये प्रोग्राम अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है जो संभवतः देश और दुनिया में कहीं भी शुरू नहीं किया गया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए स्पेशल योग क्लास शुरू की जा रही है, जो पूरी तरह निशुल्क है।